एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग क्या है और एयरोनॉटिकल इंजीनियर कैसे बनें ?
बचपन में जब भी आप आसमान में उड़ते हुए हवाई जहाज को देखते थे. तो इस प्लेन को देखकर आपके मन में भी उस पर बैठने की इच्छा जागी होगी. और जरूर सोचा होगा कि बड़े होने पर मैं भी प्लेन पर बैठ कर आसमान में उडूंगा. और अब क्योंकि आप बड़े हो चुके हो तो आप उस प्लेन के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे. और उसके बारे में और अधिक जानने की कोशिश करते होंगे. और आपको इस फील्ड में जाना पसंद है. अगर ऐसा है तो आप एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में करियर बना सकते हैं. Aeronautical Engineering क्या है ? एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स के तहत आप स्पेस, रिसर्च, नागरिक उड्डयन, डिफेंस टेक्नोलॉजी इत्यादि के छेत्र में नई तकनीक का विकास किया जाता है. एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का यह छेत्र विकास, निर्माण, मिलिट्री एयरक्राफ्ट के पुर्जों के साथ-साथ अंतरिक्ष यानों,डिजाइनिंग,परीक्षण,अंतरिक्ष यानों, उपग्रहों और मिसाइलों के विकास से भी संबंधित है। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कैसे बनें (Aeronautical Engineering kaise bane) अभी के समय में हमें हर एक फील्ड में इंजीनियरर्स की ज़रूरत होती है क्योंकि वे किसी भी टेक्निकल चीज की खराबी को ठीक कर देते हैं। ज...