Gate Exam 2022 full information in hindi

ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. गेट स्कोर से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर साइंस के क्षेत्र में उच्च शिक्षा में प्रवेश, स्कॉलरशिप एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियों में जॉब पाने की राह बनती है, तो चलिए जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारी... 

गेट में ज्यादा score आने से क्या होता है, गेट परीक्षा देने के फायदे, गेट परीक्षा क्या होता है, गेट परीक्षा किसके लिए होता है और यह कौन लोग दे सकते हैं, गेट परीक्षा में अच्छे नंबर लाने से क्या होता है. 

gate-exam-2022-full-information-in-hindi
Gate Exam 2022 full information in hindi

गेट के स्कोर से भविष्य को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है :

आईआईटी (IIT) समेत देश के अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों (Engg. Colleges) में मास्टर व पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले एवं सरकारी स्कॉलरशिप व अप्रेंटिसशिप की योग्यता प्रदान करने के लिए आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी Gate 2022 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इस वर्ष गेट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी खड़गपुर) द्वारा किया जा रहा है. आप अगर परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो 24 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन (apply) कर सकते हैं. 

गेट अभ्यर्थी और कौन-कौन से परीक्षा दे सकते हैं :

मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी / आर्किटेक्चर / साइंस व कॉमर्स में स्नातक डिग्री (ग्रेजुएट degree) प्राप्त कर चुके छात्र गेट 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. अंडर ग्रैजुएट डिग्री (UG) प्रोग्राम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी आवेदन के पात्र हैं. योग्यता (Elijibility) के बारे में विस्तार से जानने के लिए गेट 2022 की website देख सकते है.

जानिए गेट 2022 का परीक्षा पैटर्न (Gate Exam Pattern 2022) :

गेट परीक्षा (Gate Exam) 180 मिनट की अवधि की होगी और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 29 पेपर शामिल होंगे. प्रत्येक पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें 15 अंक के सामान्य योग्यता के प्रश्न सभी के लिए सामान्य होंगे व शेष पेपर यानी 50 अंकों के प्रश्न संबंधित पाठ्यक्रम (Syllabus) पर आधारित होगी.

एक छात्र गेट के अधिकतम कितने पेपर दे सकता है :

गेट 2022 के लिए आवेदन करने वाले एक उम्मीदवार (Candidates) को अधिकतम दो पेपरों में उपस्थित होने की अनुमति है. हालांकि यदि कोई छात्र एक या दो पेपर के लिए उपस्थित होना चाहता है. तो उसे केवल एक आवेदन पत्र (Application) भरना होगा यदि कोई छात्र एक से अधिक आवेदन पत्र (Application) जमा करता है. तो उसका केवल एक आवेदन (Application) ही स्वीकार किया जाएगा और बाकी को अस्वीकार कर दिया जाएगा व पंजीकरण शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. छात्र वेबसाइट पर दी गई विषय सूची (Subject list) के अनुसार विषयों (Subject) का चयन कर सकते हैं वह सिलेबस (Syllabus) की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

गेट परीक्षा में जोड़े गए हैं दो नए विषय :

गेट 2022 में दो नए पेपर ज्योमेट्रिक्स इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग को जोड़ा गया है ज्योमैट्रिक्स इंजीनियरिंग के पेपर को दो भागों Section-A (55 अंक) व Section-B (30 अंक) में विभाजित किया गया है. जबकि नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग खंड (85 अंक) का होगा.

गेट परीक्षा 2022 डेट, गेट परीक्षा 2022 में कब होगी, गेट परीक्षा कब होगी 2022 :

गेट परीक्षा 2022 कब होगी :

आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गेट 2022 की तिथियों का भी ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा अगले वर्ष 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन देश भर के 195 परीक्षा केंद्रों (Centre) में किया जाएगा.

गेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कैसे करें :

गेट 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur) की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in या  https://gate.iitkgp.ac.in/ पर जाकर 24 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

गेट परीक्षा 2022 की परीक्षा शुल्क : 

छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1500, और लेट फीस के साथ ₹2000 का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों को ₹750, और लेट फीस के साथ ₹1250 का शुल्क देना होगा.

गेट परीक्षा की और जानकारी के लिए देखें : https://gate.iitkgp.ac.in/index.html

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागपुरी भाषा और साहित्य का विकास, nagpuri bhasha aur sahitya ka vikas in hindi

माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi

नागपुरी भाषा का परिचय, Nagpuri Bhasha ka Parichay