माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi

माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi


माल पहाड़िया जनजाति के बारे में जानिये :


पहाड़िया जाति को दो प्रमुख शाखाओं में से एक माल पहाड़िया है । दूसरी शाखा को सौरिया पहाड़िया ' या दो ' मलेर ' कहा जाता है । प्रजातीय दृष्टि से माल पहाड़िया को प्रोटो - ऑस्ट्रोलॉयड समूह में रखा जाता है । इनकी भाषा को ' मालतो ' कहा जाता है , जो द्रविड़ परिवार की भाषा मानी जाती है । 

माल पहाड़िया मुख्य रूप से संथाल परगना के दुमका , जामताड़ा , गोड्डा , देवघर , पाकुड़ आदि जिलों में निवास करते हैं । माल पहाड़िया मुख्य रूप से खेती , लघु वन पदार्थों का संग्रह , मजदूरी आदि का कार्य करते हैं । ये झूम या कुरवा खेती भी करते हैं । 

Mal-Paharia-Janjati-Ke-Bare-Mein-Janiye


माल पहाड़िया अपनी भूमि को चार श्रेणी में बाँटते हैं - सेम , टिकुर , डेम और घर - बाड़ी । ' सेम ' भूमि काफी उपजाऊ होती है । टिकुर ' कम उपजाऊ जमीन है । इन दोनों के बीच की भूमि ' डेम ' भूमि कहलाती है । ' बाड़ी ' भूमि घर से सटे ' किचेन गार्डन ' है , जहाँ सब्जी उगाई जाती है । माल पहाड़िया में गोत्र नहीं पाया जाता है । 

इनके देवता

इनके प्रमुख देवता धरती गोरासी गोसाई हैं , जिन्हें वसुमति गोसाई या वीरू गोसाई ' भी कहते हैं । गाँव ही इनके राजनीतिक संगठन की इकाई होता है , जो गाँव के स्तर पर इनके सामाजिक , धार्मिक और राजनीतिक जीवन को नियंत्रित एवं संचालित करता है । गाँव का मुखिया ' माँझी ' कहलाता है । वही ग्राम पंचायत का प्रधान होता है । उसकी सहायता के लिए ' गोड़ाइत ' और ' दीवान ' होते हैं । 

कुछ क्षेत्र में , खासकर सालवन पहाड़ में एक और अधिकारी होता है , जिसे ' प्रमाणिक ' कहते हैं । वह माँझी के नीचे होता है । सभी पद वंशानुगत होते हैं । इस परंपरागत पंचायत में गाँव के सभी वरीय व्यक्ति सदस्य होते हैं । इस पंचायत में गाँव के झगड़ों का निपटारा और समस्याओं का समाधान किया जाता है । पंचायत का फैसला सभी को मान्य होता है । उनका उल्लंघन और अवहेलना करने वाले को जाति - बहिष्कार की सजा भी दी जाती है । 

इनके बीच ' बिटलाहा ' की प्रथा नहीं है । जुर्माने में दिए गए पैसों का पूजा या ग्राम भोज में उपयोग किया जाता है । अंताम्य झगड़े - विवादों को सुलझाने के लिए कई गाँवों को मिलाकर एक बड़ा संगठन बनाया जाता है , जिसका मुखिया ' सरदार ' कहलाता है । वर्तमान समय में सरकारी पंचायतें काम करने लगी हैं , जिसकी संरचना एवं प्रक्रिया परंपरागत पंचायतों से भिन्न होती है । फिर भी माल पहाड़िया पुरानी पंचायतों का ही सहारा लेते हैं ।

माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागपुरी भाषा और साहित्य का विकास, nagpuri bhasha aur sahitya ka vikas in hindi

नागपुरी भाषा का क्षेत्रीय प्रसार, nagpuri bhasha ka chetriya prasar