बीटेक में बैक लग गया है, प्लेसमेंट में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं होगी?

बीटेक के दौरान एक वर्ष में बैक लग गया है. साथ ही 12वीं के बाद दो वर्षों का गैप भी है. इससे मुझे प्लेसमेंट में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं होगी? क्या करना चाहिए? मुझे बीटेक की पढ़ाई जारी रखनी चाहिए या नहीं?

btech-mein-baik-lag-gaya-hai-placement-mein-dikkat-to-nahin-hogi

Q. 

बीटेक के दौरान एक वर्ष में बैक लग गया है. साथ ही 12वीं के बाद दो वर्षों का गैप भी है. इससे मुझे प्लेसमेंट में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं होगी? क्या करना चाहिए? मुझे बीटेक की पढ़ाई जारी रखनी चाहिए या नहीं?

जवाब : 

बड़ी कंपनियां इन चीजों पर गौर करती हैं और सिर्फ साफ -सुथरे इंजीनियरों को इंटरव्यू और सेलेक्शन प्रोसेस में लेती हैं. जबकि बहुत सी छोटी और मीडियम कंपनियां आपकी काबिलियत और कम्युनिकेशन स्किल पहले देखती हैं, उसके बाद कुछ और. अगर आप अपना इरादा मजबूत करके पूरी मेहनत से जुट जायेंगे, तो आगे बेहतर कर सकते हैं. ऐसा देखा गया है कि इस तरह कि स्थितियों के बाद विद्यार्थी आगे पढ़ाई में अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागपुरी भाषा और साहित्य का विकास, nagpuri bhasha aur sahitya ka vikas in hindi

माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi

झारखंड की लोक चित्रकलाएँ इन हिन्दी, Jharkhand ki lok Chitrakala in Hindi