ईसाई धर्म किसे कहते हैं, isai dharm kise kahate hain
ईसाई धर्म किसे कहते हैं हिन्दी में जानिये
ईसाई धर्म ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह को माना जाता है. ईसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ है बाइबिल. ईसा मसीह का जन्म जेरुशेलम के निकट बैथलेहम नामक स्थान पर हुआ था.
ईसाई धर्म किसे कहते हैं इन हिन्दी, isai dharm kise kahate hain in hindi
ईसाई धर्म किसे कहते हैं isai dharm kise kahate hain |
ईसाई धर्म किसे कहते हैं isai dharm kise kahate hain
आइये जानते हैं ईसाई धर्म किसे कहते हैं और ईसाई धर्म के बारे में कुछ रोचक तथ्य :
- ईसाई धर्म ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह को माना जाता है |
- ईसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ है— बाइबिल ।
- ईसा मसीह का जन्म जेरुशेलम के निकट बैथलेहम नामक स्थान पर हुआ था ।
- ईसा के जन्म - दिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है ।
- ईसा मसीह के माता का नाम मेरी और पिता का नाम जोसेफ है ।
- ईसा ने अपने जीवन के प्रथम 30 वर्ष एक बढ़ई के रूप में बैथलेहम के निकट नाज़रेथ में बिताए ।
- ईसा मसीह के प्रथम दो शिष्य थे - एंड्रस एवं पीटर ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पोंटियस ने चढ़ाया ।
- ईसा मसीह को 33 ई . में सूली पर चढ़ाया गया ।
- ईसाई धर्म का सबसे पवित्र चिह्न क्रॉस है ।
- ईसाई त्रित्व में विश्वास रखते हैं , वे हैं— ईश्वर - पिता , ईश्वर - पुत्र ( ईसा ) , ईश्वर - पवित्र आत्मा
- ऐसा ईसाई मानते हैं जबकि ये सच नहीं है, ईसा मसीह ने कभी ये नहीं कहा था के वो ईश्वर के बेटे है, ब्लकि उन्होंने हमेशा एक ईश्वर के बारे में बताया और उसी को पूजने को कहा. लेकिन अफ़सोस आज ईसाई तो ईसा मसीह को ही अपने प्रभु की तरह पूजते है.
- नोट : 12 वीं शताब्दी से फ्रांस में आरंभिक भवनों की तुलना में अधिक ऊँचे व हल्के चर्चों के निर्माण प्रारंभ हुए । वास्तुकला की यह शैली गोथिक नाम से जानी जाती है । इस वास्तुकलात्मक शैली के सर्वोत्कृष्ट उदाहरणों में एक पेरिस का नाट्रेडम चर्च है ।
ईसाई धर्म किसे कहते हैं, isai dharm kise kahate hain
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें