12वीं के बाद फार्मेसी और एमबीए डुएल डिग्री कोर्स करना कैसा है : संभावनाएं , कॉलेज और यूनिवर्सिटी
12वीं के बाद फार्मेसी और एमबीए डुएल डिग्री कोर्स करना कैसा है ? तथा इस क्षेत्र में क्या संभावनाएं हैं ? और इसे कौन से कॉलेज और यूनिवर्सिटी से करना उचित होगा?
12वीं के बाद फार्मेसी और एमबीए डुएल डिग्री कोर्स करना कैसा है?
Q. सवाल / Doubt No. 3 : मैं 12वीं में हूं. आगे चल कर फार्मेसी और एमबीए ड्यूअल डिग्री कोर्स करना चाहता हूं. इस कोर्स की संभावनाओं के बारे में बताएं? साथ ही यह भी बताएं कि यह कोर्स किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में होता है?
जवाब : फार्मेसी और एमबीए ड्यूअल डिग्री कोर्स पांच या छह वर्ष का कोर्स है. इसे पास करने के बाद आप हेल्थ केयर सेक्टर, फर्माक्यूटिकल सेक्टर, रिसर्च आदि में कैरियर बनाने में मदद मिलेगी. अगर आपकी दिलचस्पी है, तो इन क्षेत्रों में आप ये कोर्स कर सकते हैं. दाखिले के लिए आपकी 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. आपके अंक जितने ज्यादा होंगे, आपको दाखिला मिलने में उतनी आसानी होगी, क्योंकि मेरिट में अंक काम आयेंगे, तो प्रवेश में मुश्किल होगी. क्योंकि सीटें सीमित होती हैं. इनके लिए नारसी मोन्सी इंस्टीट्यूट, मुंबई में पांच वर्ष का प्रोग्राम और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में छह वर्ष का कोर्स है. सीमित सीटें होने की वहज से दाखिले में थोड़ी दिक्कत होती है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें