हुगली नदी इन हिन्दी, Hugli Nadi in Hindi
हुगली नदी इन हिन्दी, Hugli Nadi in Hindi
Hugli Nadi ke bare mein Hindi mein janiye
कोलकाता और हावड़ा की लाइफलाइन हुगली नदी :
नदियाँ देश व राज्य के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती हैं । देश के विभिन्न राज्यों में स्थित नदियाँ जीवकोपार्जन रोजगार एवं अन्य जीवन उपयोगी वस्तुओं का आधार होती हैं । हुगली भारत की एक ऐसी ही नदी है , जो वहाँ के जन - जीवन के साथ - साथ संपूर्ण भारत के लोगों के जीवन को सार्थक और समृद्ध करती है ।
![]() |
हुगली नदी इन हिन्दी, Hugli Nadi in Hindi |
हुगली नदी इन हिन्दी, Hugli Nadi in Hindi
यह गंगा नदी की सहायक नदी है । यह मुर्शिदाबाद जिले में गंगा से अलग होकर डायमंड हार्बर के पास बंगाल की खाड़ी में गिरती है । इसके तट पर कोलकाता बंदरगाह स्थित है , जिसे पूर्व का लंदन ' कहा जाता है । यह पश्चिम बंगाल राज्य पूर्वोत्तर भारत में स्थित है । यह गंगा की एक धारा है , जो कोलकाता को बंगाल की खाड़ी से जोड़ती है । यह नवद्वीप के पास भागीरथी और जलागि नदियों के मेल से बनती है ।
वहाँ से हुगली सामान्यतः दक्षिण दिशा में सघन और औद्योगिक क्षेत्र से होती हुई लगभग 260 किमी . दूर बंगाल की खाड़ी तक बहती है । यद्यपि कोलकाता के बाद यह नदी गाद से घिरी हुई है , लेकिन छोटे समुद्री जहाजों को नगर तक ले जाया जा सकता है । नवद्वीप और कोलकाता के बीच हुगली पर छह पुल हैं , जिनमें से सिर्फ विवेकानंद पुल सड़क और रेल पुल दोनों है ।
गरमी के मौसम में हुगली नदी के बहाव को निरंतर बनाए रखने के लिए गंगा नदी के जल के एक बड़े हिस्से को फरक्का बाँध के द्वारा हुगली नदी में मोड़ दिया जाता है , ताकि कोलकाता में गाद के जमाव को कम किया जा सके । यह काफी गहरी नदी है । इसकी औसत गहराई 108 फीट और अधिकतम गहराई 381 फीट है । हुगली की दूर की गहराई 95 फीट है ।
बैरकपुर और सेरामपुर में हुगली नदी की अधिकतम गहराई 300 फीट है । नैहाटी और बैंडेल में हुगली नदी की अधिकतम गहराई 48 फीट के बीच की है । कोलकाता , हावड़ा तथा कोलकाता के अनेक औद्योगिक उपनगर इसके किनारे बसे हुए हैं । इस नदी में ज्वार - भा आता है , जिसके सहारे समुद्री जहाज कोलकाता तक पहुंच जाते हैं । यही कारण है कि इसके द्वारा काफी व्यापार होता है ।
जूट तथा सूती कपड़े के कारखाने इसके किनारे अधिक हैं । समुद्र में गिरने से कुछ पहले इसमें दामोदर तथा रूपनारायण नदियाँ मिलती हैं । हुगली नदी पर स्थित पुल भी बेहद प्रसिद्ध है । यह पुल अत्यंत उपयोगी है । हावड़ा ब्रिज हुगली नदी पर बना हुआ बेहद प्रसिद्ध पुल है । यह पश्चिम बंगाल के दो बड़े शहरों कोलकाता और हावड़ा को जोड़ता है । अवसर मिलने पर आप इस नदी एवं इस पर स्थित पुल को अवश्य देखें । यह आपको अत्यंत रोचक लगेगा ।
हुगली नदी इन हिन्दी, Hugli Nadi in Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें