जोखू वैली के बारे में जानिए?
जोखू वैली के बारे में जानिए :
जोखू वैली नागालैंड में कोहिमा से केवल एक घंटे की दूरी पर जोखू वैली का खूबसूरत खजाना देखकर हर कोई दंग रह जाता है । देश के कोने - कोने में बनी वैली प्राकृतिक खूबसूरती का अद्भुत नजारा प्रस्तुत करती हैं । यह समुद्र तल से 2,452 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है । वैसे तो पहाड़ दुनिया के हर कोने में हैं । लेकिन जोखू वैली के एक - दूसरे के पीछे छिपे पहाड़ ऐसे प्रतीत होते हैं , मानो पर्यटकों के साथ आँख मिचौली खेल रहे हों ।पहले कभी यह स्थान नागालैंड के निवासियों की नजर में बंजर था , लेकिन आज इसकी खूबसूरती का बखान नागालैंड का हर निवासी करते हुए नहीं थकता । ऊँचे - नीचे पहाड़ , रहस्यमयी ठूठ , बादलों के बीच से दिखता नीला आसमान और वैली के बीचोबीच बहती नदी - ये सब मिलकर जोखू वैली को संपूर्ण सुंदरता प्रदान करते हैं । एक और विशेष बात के लिए जोखू वैली प्रसिद्ध है और वह है बैंगनी रंग के जोखूलिली के फूल ।
ये बैंगनी रंग के फूल अन्य सफेद , पीले व लाल रंग के फूलों के साथ एक इंद्रधनुषी पेंटिंग तैयार करते हैं । ये फूल जोखू वैली के अलावा और कहीं नहीं मिलते।यहाँ भी इन्हें केवल अधिकतर जून के महीने में ही देखा जा सकता है इसके अलावा मानसून के मौसम में भी ये फूल नजर आ जाते हैं । इस खूबसूरत वैली तक पहुँचने का मार्ग कुछ मुश्किल है ।
एक घंटे की खड़ी चढ़ाई के बाद आगे बाँस के झुरमुटों के बीच से करीब 3 घंटे की ट्रैकिंग के बाद इस वैली की पहली झलक देखने को मिलती है । यहाँ की झलक मिलते ही छोटे - छोटे टीलों से दिखने वाले हरे पहाड़ , रंग - बिरंगे फूल और उन पर पड़ती सूरज की किरणें एक नजर में ही मोहित कर लेती हैं । उस समय ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी स्वर्ण - सी हरी नगरी में आ गए हों ।
जोखू का अर्थ होता है ' निर्जन और बेजान'।अंगामी भाषा में इसे ठंडे पानी से भी जोड़ा जाता है । जून जुलाई के मौसम में भी यहाँ पर अच्छी खासी ठंड होती है । यहाँ पर वर्षा का कोई भरोसा नहीं है । कई बार यह लगातार घंटों तक जारी रहती है । जोखू वैली अब नागालैंड के सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक है और पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है ।
यहाँ पहुँचने के लिए नागालैंड की राजधानी कोहिमा पहुँचना होगा । इसके बाद वहाँ से स्थानीय गाड़ी के माध्यम से इसके करीब पहुँचा जा सकता है । यहाँ तक पहुँचने के लिए लोगों को पैदल ही रास्ता तय करना होता है । यहाँ एडवेंचर व प्राकृतिक सुंदरता का मिश्रण नजर आता है । अवसर मिलने पर नागालैंड में बसी इस जोखू वैली को अवश्य देखना चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें