फिनलैंड के बारे में हिंदी में जानिये ?
फिनलैंड के बारे में हिंदी में जानिये :
फिनलैंड गणराज्य उत्तरी यूरोप के फेनोस्कैनेडियन क्षेत्र में स्थित एक नॉर्डिक देश है । इसके पश्चिम में स्वीडन पर्व ' नलैंड गणराज्य उत्तरी यूरोप के फेनोस्केनेडियन क्षेत्र में स्थित एक नॉर्डिक देश है । इसके पश्चिम में स्वीडन , पूर्व राजधानी हेलसिंकी है । हाल ही में इस देश में दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी हैं ।
34 वर्षीया सना मारिन इतिहास में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं । इससे पहले वे संचार मंत्री थीं । सना मारिन के सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनने के साथ ही फिनलैंड पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया । इस देश में कई मुख्य पदों पर महिलाएं हैं । यहाँ पर मानव विकास सूचकांक बहुत उच्च है । इसके साथ ही महिला पुरुष की बराबरी के मामले में ग्लोवल जेंडर रिपोर्ट में यह तीसरे स्थान पर है ।
लगभग 53 लाख की आबादी वाले इस देश के ज्यादातर लोग दक्षिणी क्षेत्र में रहते हैं । क्षेत्रफल के हिसाब से यह यूरोप का आठवाँ सबसे बड़ा और जनघनत्व के आधार पर यूरोपीय संघ में सबसे कम आबादी वाला देश है । इस देश में रहने वाले अधिकांश लोगों की मातृभाषा फिनिश है । देश की 5.5 प्रतिशत आबादी की मातृभाषा स्वीडिश है । यह ऐतिहासिक रूप से स्वीडन का एक हिस्सा था और वर्ष 1809 से रूसी साम्राज्य के अंतर्गत एक स्वायत्त गँड डची था ।
गृहयुद्ध के बाद वर्ष 1917 में रूस से फिनलैंड स्वतंत्र हुआ । फिनलैंड वर्ष 1955 में संयुक्त राष्ट्र संघ में वर्ष 1969 में ओ.ई.सी.डी. और वर्ष 1995 में यूरोपीय संघ तथा यूरोजोन में शामिल हुआ । एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि सामाजिक , राजनीतिक , आर्थिक और सैन्य संकेतकों के आधार पर फिनलैंड दुनिया का सबसे अधिक स्थिर देश है । यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना और मनमोहक है ।
यहाँ पर गर्मियों के समय रात बारह बजे के बाद कुछ अंधेरा होता है । रात के दस बजे तक तो यहाँ पर ऐसा प्रतीत होता है , मानो अभी - अभी शाम हुई हो । यहाँ ठंड के वक्त दिन में दोपहर के समय ही कुछ देर के लिए सूर्य के दर्शन होते हैं । यह दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक है । यहाँ पर प्रत्येक नागरिक को आर्थिक सुरक्षा , भत्तों के साथ कई ऐसे अधिकार और सुविधाएँ प्राप्त हैं , जिनके कारण उन्हें अर्थ से संबंधित तनाव का सामना नहीं करना पड़ता ।
फिनलैंड सबसे खुशहाल देश है । यहाँ की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है । लिंग बरावरी में भी यह विश्व के पाँच शीर्ष देशों में है । फिनलैंड सबसे ज्यादा महिला सांसदों के मामले में दुनिया का तीसरा शीर्ष देश है । यह देश विश्व के अनेक देशों के लिए अनुकरणीय है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें