बेसबॉल के बारे में हिंदी में जानिये?
Baseball Khel ke bare mein janiye
बेसबॉल के बारे में जानिये :
खेल बच्चों एवं बड़ों को सबको प्रिय लगते हैं । अब वह जमाना गया , जब कहते थे कि ' पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब , खेलोगे कूदोगे होगे खराब । ' अब तो अधिकतर युवाओं ने खेलों में न केवल अपना नाम कमाया है , अपितु देश का नाम भी बढ़ाया है । बेसबॉल एक बल्ले एवं गेंद से खेला जाने वाला अमेरिकी खेल है ।
Baseball Khel in Hindi
इस खेल को 1846 में इंग्लैंड में सबसे पहले खेला गया था , लेकिन इसको वास्तविक रूप कुछ परिवर्तन करने के बाद उत्तरी अमेरिका ने दिया । 19 वीं शताब्दी के अंत में यह संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बन गया । बेसबॉल तब उत्तरी अमेरिका , सेंट्रल और दक्षिण अमेरिका , कैरेबिया और ईस्ट एशिया में खेला जाता था । धीरे - धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और इसे ओलंपिक में भी स्थान मिल गया ।
यह गर्मियों के ओलंपिक में खेला जाता है । इसमें एक विशेष प्रकार के बैट और बॉल का प्रयोग किया जाता है । बैट रॉड की तरह होता है और बॉल को इससे हिट किया जाता है । यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है । एक टीम में 9 खिलाड़ी होते हैं । एक टीम बैटिंग करती है और दूसरी फील्डिंग । बैट , रॉड की तरह होता है , इसलिए इससे बॉल को हिट करना थोड़ा मुश्किल होता है ।
बॉलर बिना किसी टप्पे या जमीन पर बॉल को लगाए सीधा बैटमैन की तरफ फेंकता है । बैटमैन बॉल को हिट करके अपने बल्ले को वहीं छोड़ दूसरे छोर पर भागता है । बेसबॉल खेलने की पिच डायमंड के आकार की होती है । इसके चार बेस होते हैं । बल्लेबाज बॉल को हिट करके नंबर -2 बेस में भागता है । यानी वह एक बार में जितने बेस कवर करेगा , उसको उतने ही रन मिलेंगे ।
यह रोमांचक गेम खेलने में बहुत मजेदार होता है । इसे खेलते हुए देखने में भी बेहद आनंद आता है । इस खेल को खेलने के लिए खिलाड़ी के पास बेस बैट , बेस बॉल , बेस ग्लव्स , हेलमेट और जूते होने चाहिए । अमेरिका में शुरू होने वाले बेसबॉल को अब पूरे विश्व में खेला जाता है । आज तो लगभग 100 देश अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल फाउंडेशन का हिस्सा हैं ।
वर्ष 2001 में लिटिल लीग विश्व सीरीज बेसबॉल खेल को जीतने वाली पहली महिला मोने डेविस थी । इस रोमांचक खेल को सब जगह पसंद किया जाता है । इस खेल को भली - भाँति सीखने के बाद ही खेला जा सकता है।खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इस खेल को खेल सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें