बेसबॉल के बारे में हिंदी में जानिये?

Baseball Khel ke bare mein janiye

बेसबॉल के बारे में जानिये :

खेल बच्चों एवं बड़ों को सबको प्रिय लगते हैं । अब वह जमाना गया , जब कहते थे कि ' पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब , खेलोगे कूदोगे होगे खराब । ' अब तो अधिकतर युवाओं ने खेलों में न केवल अपना नाम कमाया है , अपितु देश का नाम भी बढ़ाया है । बेसबॉल एक बल्ले एवं गेंद से खेला जाने वाला अमेरिकी खेल है । 

Baseball Khel in Hindi

इस खेल को 1846 में इंग्लैंड में सबसे पहले खेला गया था , लेकिन इसको वास्तविक रूप कुछ परिवर्तन करने के बाद उत्तरी अमेरिका ने दिया । 19 वीं शताब्दी के अंत में यह संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बन गया । बेसबॉल तब उत्तरी अमेरिका , सेंट्रल और दक्षिण अमेरिका , कैरेबिया और ईस्ट एशिया में खेला जाता था । धीरे - धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और इसे ओलंपिक में भी स्थान मिल गया । 


यह गर्मियों के ओलंपिक में खेला जाता है । इसमें एक विशेष प्रकार के बैट और बॉल का प्रयोग किया जाता है । बैट रॉड की तरह होता है और बॉल को इससे हिट किया जाता है । यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है । एक टीम में 9 खिलाड़ी होते हैं । एक टीम बैटिंग करती है और दूसरी फील्डिंग । बैट , रॉड की तरह होता है , इसलिए इससे बॉल को हिट करना थोड़ा मुश्किल होता है । 


बॉलर बिना किसी टप्पे या जमीन पर बॉल को लगाए सीधा बैटमैन की तरफ फेंकता है । बैटमैन बॉल को हिट करके अपने बल्ले को वहीं छोड़ दूसरे छोर पर भागता है । बेसबॉल खेलने की पिच डायमंड के आकार की होती है । इसके चार बेस होते हैं । बल्लेबाज बॉल को हिट करके नंबर -2 बेस में भागता है । यानी वह एक बार में जितने बेस कवर करेगा , उसको उतने ही रन मिलेंगे । 


यह रोमांचक गेम खेलने में बहुत मजेदार होता है । इसे खेलते हुए देखने में भी बेहद आनंद आता है । इस खेल को खेलने के लिए खिलाड़ी के पास बेस बैट , बेस बॉल , बेस ग्लव्स , हेलमेट और जूते होने चाहिए । अमेरिका में शुरू होने वाले बेसबॉल को अब पूरे विश्व में खेला जाता है । आज तो लगभग 100 देश अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल फाउंडेशन का हिस्सा हैं । 


वर्ष 2001 में लिटिल लीग विश्व सीरीज बेसबॉल खेल को जीतने वाली पहली महिला मोने डेविस थी । इस रोमांचक खेल को सब जगह पसंद किया जाता है । इस खेल को भली - भाँति सीखने के बाद ही खेला जा सकता है।खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इस खेल को खेल सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागपुरी भाषा और साहित्य का विकास, nagpuri bhasha aur sahitya ka vikas in hindi

माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi

नागपुरी भाषा का परिचय, Nagpuri Bhasha ka Parichay