कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi

कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi

कार्बन डाइ-ऑक्साइड के बारे में जानिये :

कार्बन डाइ-ऑक्साइड के बारे में जानिए एक CO र्बन डाइ - ऑक्साइड एक रंगहीन , गंधहीन , यह वायु की अपेक्षा डेढ़ गुना भारी है । सामान्य स्थिति में यह एक स्थिर , निष्क्रिय तथा गैर - जहरीली गैस है । जब कार्बनिक पदार्थों का क्षय होता है तो विखंडन की प्रक्रिया में कार्बन डाइ - ऑक्साइड उत्पन्न होती है । विभिन्न प्राणी साँस के रूप में कार्बन डाइ - ऑक्साइड बाहर निकालते हैं । 


Carbon-Dioxide-Ke-Bare-Mein-Hindi-Mein-Janiye
कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi


कुछ मात्रा में यह जल में भी घुली रहती है । अन्य तत्त्वों आदि के साथ संयुक्त होकर यह अनेक खनिज पदार्थों का निर्माण भी करती है । जिनमें सोडियम कार्बोनेट , कैल्सियम कार्बोनेट आदि प्रमुख हैं । प्रकृति में ये कार्बोनेट विघटित होते रहते हैं और कार्बन डाइ - ऑक्साइडकाही उपयोग करते हैं । वायुमंडल में कार्बन डाइ - ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से स्थानीय एवं संपूर्ण पृथ्वी की जलवायु में परिवर्तन आता है । 

यह भी माना जाता है कि इसकी मात्रा बढ़ने से औसत तापमान में वृद्धि होती है । वैसे इसकी मात्रा वायुमंडल में साल भर समान न रहकर सर्दियों में अधिक एवं गर्मियों में कम होती है । ऐसा होने का कारण गर्मियों में पेड़ - पौधों द्वारा कार्बन डाइ - ऑक्साइड की मात्रा अधिक ग्रहण करना है । इस अल्पकालिक परिवर्तन के अलावा भी वायुमंडल में कार्बन डाइ - ऑक्साइड की मात्रा पिछले 100 वर्षों में बढ़ी है । 

मनुष्य की गतिविधियों द्वारा उत्पन्न हुई कार्बन डाइ - ऑक्साइड का कुछ ही भाग आज वायुमंडल में रहता है , क्योंकि शेष भाग समुद्र के पानी में घुल जाता है । इसलिए इसकी मात्रा वायुमंडल एवं जल दोनों में बढ़ रही है । ताजा हवा में आयतन के अनुसार 0-033 प्रतिशत कार्बन डाइ - ऑक्साइड होती है । कार्बन डाइ - ऑक्साइड को तरल रूप भी दिया जा सकता है और ठोस रूप भी । 

इसके लिए अति उच्च दबाव व अति निम्न तापमान उत्पन्न करना आवश्यक होता है । व्यावसायिक उपयोग हेतु कार्बन डाइ - ऑक्साइड गैसकूपों , किण्वणीकरण , कार्बनयुक्त ईंधनों के दहन से प्राप्त होती है । अनेक रासायनिक प्रतिक्रियाओं में उप - उत्पाद के रूप में भी कार्बन डाइ - ऑक्साइड प्राप्त होती है ।

कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागपुरी भाषा और साहित्य का विकास, nagpuri bhasha aur sahitya ka vikas in hindi

माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi

नागपुरी भाषा का परिचय, Nagpuri Bhasha ka Parichay