कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi
कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi
कार्बन डाइ-ऑक्साइड के बारे में जानिये :
कार्बन डाइ-ऑक्साइड के बारे में जानिए एक CO र्बन डाइ - ऑक्साइड एक रंगहीन , गंधहीन , यह वायु की अपेक्षा डेढ़ गुना भारी है । सामान्य स्थिति में यह एक स्थिर , निष्क्रिय तथा गैर - जहरीली गैस है । जब कार्बनिक पदार्थों का क्षय होता है तो विखंडन की प्रक्रिया में कार्बन डाइ - ऑक्साइड उत्पन्न होती है । विभिन्न प्राणी साँस के रूप में कार्बन डाइ - ऑक्साइड बाहर निकालते हैं ।
![]() |
कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi |
कुछ मात्रा में यह जल में भी घुली रहती है । अन्य तत्त्वों आदि के साथ संयुक्त होकर यह अनेक खनिज पदार्थों का निर्माण भी करती है । जिनमें सोडियम कार्बोनेट , कैल्सियम कार्बोनेट आदि प्रमुख हैं । प्रकृति में ये कार्बोनेट विघटित होते रहते हैं और कार्बन डाइ - ऑक्साइडकाही उपयोग करते हैं । वायुमंडल में कार्बन डाइ - ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से स्थानीय एवं संपूर्ण पृथ्वी की जलवायु में परिवर्तन आता है ।
यह भी माना जाता है कि इसकी मात्रा बढ़ने से औसत तापमान में वृद्धि होती है । वैसे इसकी मात्रा वायुमंडल में साल भर समान न रहकर सर्दियों में अधिक एवं गर्मियों में कम होती है । ऐसा होने का कारण गर्मियों में पेड़ - पौधों द्वारा कार्बन डाइ - ऑक्साइड की मात्रा अधिक ग्रहण करना है । इस अल्पकालिक परिवर्तन के अलावा भी वायुमंडल में कार्बन डाइ - ऑक्साइड की मात्रा पिछले 100 वर्षों में बढ़ी है ।
मनुष्य की गतिविधियों द्वारा उत्पन्न हुई कार्बन डाइ - ऑक्साइड का कुछ ही भाग आज वायुमंडल में रहता है , क्योंकि शेष भाग समुद्र के पानी में घुल जाता है । इसलिए इसकी मात्रा वायुमंडल एवं जल दोनों में बढ़ रही है । ताजा हवा में आयतन के अनुसार 0-033 प्रतिशत कार्बन डाइ - ऑक्साइड होती है । कार्बन डाइ - ऑक्साइड को तरल रूप भी दिया जा सकता है और ठोस रूप भी ।
इसके लिए अति उच्च दबाव व अति निम्न तापमान उत्पन्न करना आवश्यक होता है । व्यावसायिक उपयोग हेतु कार्बन डाइ - ऑक्साइड गैसकूपों , किण्वणीकरण , कार्बनयुक्त ईंधनों के दहन से प्राप्त होती है । अनेक रासायनिक प्रतिक्रियाओं में उप - उत्पाद के रूप में भी कार्बन डाइ - ऑक्साइड प्राप्त होती है ।
कार्बन डाइ ऑक्साइड इन हिन्दी, carbon dioxide in Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें