विश्व का सबसे बड़ा स्तूप केसरिया बौद्ध स्तूप ?

विश्व का सबसे बड़ा स्तूप केसरिया बौद्ध स्तूप

केसरिया बौद्ध स्तूपस्तूप के बारे में :


भारत के प्रत्येक राज्य में ऐतिहासिक धरोहर स्थित हैं , जो देश की खूबसूरती को बढ़ाती हैं । बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अंतर्गत केसरिया नामक स्थल में मौजूद केसरिया स्तूप एक प्राचीन धरोहर हैं , जो विश्व के सबसे बड़े प्राचीन बौद्ध स्तूप के नाम से प्रसिद्ध है । इतिहास और कला की दृष्टि से यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थल है । इस स्तूप को महान सम्राट अशोक ने बनवाया था । 

Vishva-Ka-Sabse-Bada-Stoop-Kesariya-Bodh-Stoop


यह विशाल स्तूप तीसरी शताब्दी से संबंध रखता है । यह स्तूप महात्मा बुद्ध को समर्पित है । इस स्तूप का निर्माण 200 ई . और 700 ई . के बीच में हुआ था । महात्मा बुद्ध जब महापरिनिर्वाण ग्रहण करने कुशीनगर जा रहे थे तो वे एक दिन के लिए केसरिया में ठहरे थे । जिस स्थान पर वे ठहरे थे , उसी स्थान पर कुछ समय बाद सम्राट अशोक ने स्मृति के रूप में स्तूप का निर्माण कराया था । 

इसे विश्व का सबसे बड़ा स्तूप माना जाता है । वर्तमान में यह स्तूप 1400 फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है । यह स्तूप आठ मंजिलों में विभक्त है । पहली मंजिल से लेकर सातवीं मंजिल तक एक क्रम में ब्रैकेटनुमा छोटा कमरा बना हुआ है , जिसमें महात्मा बुद्ध की कुछ मूर्तियों के अवशेष आज भी सुरक्षित हैं । स्तूप में लगी इंटें मौर्य कालीन हैं । सभी मूर्तियाँ विभिन्न मुद्राओं में हैं । 

इस स्तूप के संबंध में अलेक्जेंडर कनिंघम ने लिखा है कि केसरिया का यह स्तूप 200 ई . से 700 ई के मध्य कभी बना होगा । इस स्तूप के आसपास के अन्य स्थल भी दर्शनीय हैं । बौद्ध धर्म से जुड़ी अनेक तरह की जानकारी इस स्तूप को देखने पर प्राप्त होती है । विद्यार्थियों एवं उन व्यक्तियों को , जिनकी इतिहास के प्रति रुचि है , इस स्तूप को अवश्य देखना चाहिए । 

इस स्तूप को देखने का आदर्श समय अक्टूबर से लेकर फरवरी माह तक का है । इस दौरान यहाँ पर मौसम अनुकूल बना रहता है । हालाँकि स्तूप को देखने के लिए वर्षभर दूर - दूर से पर्यटक आते हैं । यहाँ पर परिवहन के तीनों साधनों बस , रेल और हवाई जहाज से पहुंचा जा सकता है । यहाँ का निकटवर्ती हवाई अड्डा 120 कि.मी. की दूरी पर स्थित पटना एयरपोर्ट है । यहाँ पर सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग के द्वारा भी पहुंचा जा सकता है । बौद्ध धर्म से जुड़े लोग इस स्थल को बेहद पवित्र मानते हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागपुरी भाषा और साहित्य का विकास, nagpuri bhasha aur sahitya ka vikas in hindi

माल पहाड़िया जनजाति इन हिन्दी, Mal Pahadiya janjati in Hindi

नागपुरी भाषा का परिचय, Nagpuri Bhasha ka Parichay