पाकुड़ जिला इन हिन्दी, Pakur Jila in Hindi
पाकुड़ जिला इन हिन्दी, Pakur Jila in Hindi
पाकुड़ जिला के बारे में जानिये
पाकुड़ भारत के झारखंड राज्य में स्थित एक जिला है । यह झारखंड राज्य के उत्तर पूर्वी छोर पर स्थित जिला संथाल परगना प्रमंडल के अंतर्गत आता है । पाकुड़ शहर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है । पहले यह साहिबगंज जिले का भाग था ।वर्ष 1994 में इसे साहिबगंज से अलग करके एक स्वतंत्र जिला बनाया गया । इस जिले की सीमा पश्चिम बंगाल से लगती है । इस जिले की अर्थव्यवस्था कृषि , वन , पशुपालन , खनिज और उद्योग पर आधारित है । यहाँ की मुख्य अर्थव्यवस्था खेती पर ही आधारित है । इस जिले में धान , मक्का , गेहूँ , दलहन , तिलहन , जूट , गन्ना , प्याज , आलू और सब्जियाँ उगाई जाती हैं । यहाँ के वन - उत्पाद कटहल , सेमल , अर्जुन और बाँस हैं ।
![]() |
पाकुड़ जिला इन हिन्दी, Pakur Jila in Hindi |
यहाँ पर अधिकतर लोग पशु पालते हैं , ताकि पशुओं के माध्यम से उनकी आय अच्छी हो सके । पाकुड़ में ब्लैक स्टोन , फायर क्ले , ग्रेनाइट , कोयला , चीनी मिट्टी , सिलिका और पत्थर आदि पाए जाते हैं । यहाँ पर कोयले का खनन होता है । यहाँ के लोग अपनी जीविका के लिए स्टोन चिप्स और बाँस की टोकरी बनाने का काम भी करते हैं । इस जिले में अनेक आकर्षक स्थल भी हैं , जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं ।
यहाँ का ' सिदो - कान्हू मुर्मू पार्क ' बेहद प्रसिद्ध है । सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू संथाली स्वतंत्रता सेनानी थे । उन्होंने अंग्रेजों , जमींदारों और 00 साहूकारों के अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष किया था । आज भी उन्हें वहाँ के लोग बड़ी श्रद्धाभावना से याद करते हैं । यहाँ पर मार्टेलो टावर भी है । यह 30 फीट ऊँचा है । इस ऐतिहासिक टावर का निर्माण अंग्रेजों ने 1856 में किया था । यह सिदो - कान्हू मुर्मू पार्क के दक्षिण - पूर्वी भाग में स्थित है ।
इस टावर में कुल 52 छेद हैं , जिनमें से अंग्रेज सैनिक संथाल क्रांतिकारियों पर . गोलीबारी किया करते थे । यहाँ पर रेल एवं सड़क मार्ग के द्वारा पहुँचा जा सकता है । सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से यह जिला राज्य और देश के प्रमुख शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है । यहाँ पर अधिकतर लोग मजदूरी करके ही अपना जीवन यापन करते हैं । यहाँ पर रहन - सहन का स्तर अधिक अच्छा नहीं है । धीरे - धीरे यहाँ पर नई - नई चीजों का विकास हो रहा है . जिससे इस जिले की प्रगति होगी ।
पाकुड़ जिला इन हिन्दी, Pakur Jila in Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें