शहीद दिवस इन हिन्दी निबंध, Shahid Diwas in Hindi nibandh 2022
शहीद दिवस इन हिन्दी निबंध, Shahid Diwas in Hindi nibandh 2022
शहीद दिवस के बारे में जानिये :
विश्व में पूरे साल कुछ महत्त्वपूर्ण दिवस होते हैं । ये महत्त्वपूर्ण दिवस यह बताते कि उन - उन दिन कुछ विशेष घटित हुआ था , जिन्होंने पूरे विश्व में हलचल मचा दी थी । 30 जनवरी का दिन भी विश्व में , खासतौर पर भारत में बेहद चर्चित है , क्योंकि इस दिन ' शहीद दिवस ' मनाया जाता है ।शहीद दिवस इन हिन्दी निबंध, Shahid Diwas in Hindi nibandh 2022
![]() |
शहीद दिवस इन हिन्दी निबंध, Shahid Diwas in Hindi nibandh 2022 |
इस दिवस को ' सर्वोदय दिवस ' के रूप में भी जाना जाता है । महात्मा गांधी स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे । उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने में अहिंसक एवं सत्यवादी तरीके से प्रमुख भूमिका निभाई थी ।
देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए बापू को कई बार जेल जाना पड़ा , कई बार उन्होंने अनशन भी किए , आखिरकार उन्होंने अहिंसक प्रदर्शन से अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया । देश की स्वतंत्रता के बाद देश में नया कानून बना ।
अभी देश स्वतंत्र हुए कुछ ही समय हुआ था कि 30 जनवरी , 1948 को बापू दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे , तभी नाथूराम गोडसे ने उनके पैर छुए । फिर उनके समीप खड़ी महिला को हटाया और पिस्तौल से तीन गोलियाँ दाग दीं ।
उस समय गांधीजी अपने अनुचरों से घिरे हुए थे । 30 जनवरी को हर साल राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री और तीनों सेना के प्रमुख राजघाट स्थित समाधि पर महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि देते हैं । इस अवसर पर स्कूलों में भी दो मिनट का मौन रखा जाता है ।
कई स्थलों पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गांधीजी के साथ ही उन तमाम शहीदों को याद करना है , जिन्होंने अपने प्राणों की बलि देकर देश को स्वतंत्र कराया था ।
प्रत्येक विद्यार्थी को इस दिवस के बारे में जानकर यह प्रण करना चाहिए कि वे भी सदैव अपने देश की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण के लिए तैयार रहेंगे और देश के एक जिम्मेदार एवं सच्चे नागरिक बनेंगे |
शहीद दिवस इन हिन्दी निबंध, Shahid Diwas in Hindi nibandh 2022
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें